Lucknow: महिलाओं की शिकायत के लिए सभी थानों पर अलग से सीयूजी नंबर शुरू, 24 घंटे करेगा काम, देखें - पूरी सूची

महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने सभी थानों पर बनाए गए मिशन शक्ति केंद्र को एक-एक मोबाइल नंबर दिया गया है। अब इस नंबर पर कोई भी महिला सीधे फोन कर अपनी शिकायत कर सकती है। शिकायत करने वाली महिला का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि अलग-अलग थानों के लिए 53 सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं, जो 24 घंटे काम करेंगे। यह नंबर थाने पर बने मिशन शक्ति केंद्र के प्रभारी के पास मौजूद रहेगा। कोई भी महिलाएं छेड़छाड़, हिंसा, साइबर अपराध और उत्पीड़न की शिकायत कर सकती हैं। शिकायत पर फौरन कार्रवाई की जाएगी। थानों पर बनाया गया मिशन शक्ति केंद्र को 1090 और 112 से भी जोड़ा गया है, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में महिलाओं को समय से राहत मिल सके। जेसीपी ने महिलाओं से अपील की है कि वह उक्त नंबरों के अलावा 1090, 112 और यूपीकॉप एप के माध्यम से भी अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सकती हैं।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #WomenSecurity #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: महिलाओं की शिकायत के लिए सभी थानों पर अलग से सीयूजी नंबर शुरू, 24 घंटे करेगा काम, देखें - पूरी सूची #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #WomenSecurity #VaranasiLiveNews