Lucknow Pollution: बढ़ती ठंड के साथ बिगड़ने लगी राजधानी की आबोहवा, 264 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
बढ़ती ठंड के साथ लखनऊ की हवा फिर से खराब होनी शुरू हो गई है। सोमवार को तालकटोरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 264 तक पहुंच गया। ऐसी हवा को सेहत के लिए बेहद खराब माना जाता है। अलीगंज, गोमतीनगर और बीबीएयू में भी हवा की गुणवत्ता ऑरेंज जोन में दर्ज हुई। राजधानी में ठंड और गलन ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। सुबह-शाम धुंध और कोहरे के साथ्र दोपहर में छिटपुट बादलों की वजह से धूप-छांव का मौसम रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि लखनऊ में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं कहीं बादलों की आवाजाही रहेगी। विक्षोभ के गुजरने के बादल छंटेंगे और धूप-छांव के मौसम से निजात मिलेगी। इस बीच सुबह के समय हल्के से मध्यम धुंध व कोहरा बना रहेगा। सोमवार को दिन का तापमान बिना बदलाव के 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का पारा 0.7 डिग्री की गिरावट के साथ 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। लखनऊ की हवा का हाल तालकटोरा- 264 - ऑरेंज- खराब अलीगंज - 243- ऑरेंज- खराब गोमतीनगर- 221 - ऑरेंज- खराब बीबीएयू- 202 - ऑरेंज- खराब लालबाग- 173 - पीला- मध्यम कुकरैल- 150 - पीला- मध्यम
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AirQualityIndexLucknow #TalkatoraAqi264 #PoorAirQuality #OrangeZonePollution #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 08:47 IST
Lucknow Pollution: बढ़ती ठंड के साथ बिगड़ने लगी राजधानी की आबोहवा, 264 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AirQualityIndexLucknow #TalkatoraAqi264 #PoorAirQuality #OrangeZonePollution #VaranasiLiveNews
