Lucknow News: सफाई में फर्जीवाड़ा रोकने को नगर निगम में बनाए गए निगरानी अफसर

सफाई मेंफर्जीवाड़ारोकने को नगर निगम में बनाए गए निगरानी अफसरहर दिन सुबह छह बजे लाइव लोकेशन से करेंगे निगरानीस्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता को लेकर तैयारीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। लॉयन सिक्योरिटी, लॉयन एनवायरो, ईगलहंटिगऔररामकीजैसीकार्यदायीसंस्थाएं सफाई कार्य मेंफर्जीवाड़ारोकने के लिए नगर निगम ने निगरानीअधिकारीनियुक्त किए हैं। यह सुबह छह बजे लाइव लोकेशन के जरिए सफाई कार्य को जांच करेंगे। इसको लेकर नगर आयुक्त की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते साल अपनाश्हर44वेंस्थान से तीसरे नंबर पर आया। जिसको लेकर खूब वाहवाही है। तीसरे नंबर पर आने का सबसेबड़ाकारणशिवरीप्लांट का बेहतर संचालन औरकूड़ेकेपहाड़को समाप्त करना रहा। घरों सेकूड़ाकलेक्शन और सड़क-गलियों की सफाई आदि में अपने शहर ने लंबी छलांग नहीं लगाई थी। जानकारों का कहनाहैकि यदिशिवरीप्लांट का संचालन न सुधरा होता तो फिर शहर कीरैटिंग44 या उससे नीचे ही आती है। स्वच्छ सर्वेक्षण का जो परिणाम आया उससे यहीनिचोड़निकला। ऐसे में साफ है किकार्यदायीसंस्थाएंफर्जीवाड़ाकरने से बाज नहीं आ रही हैं। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना हर महीने सफाई कार्य के निरीक्षण पर जाते हैं और हर बार उनको गंदगी मिली है। नगर निगम केअधिकारीजब भी औचकनिरीणकरते हैं लापरवाही मिलती है। जिस पर जुर्माना भी लगता है मगरकार्यदायीसंस्थाएं सुधर नहीं रहीं। इनकी लापरवाही परशिकंजाकसने के लिए नगर आयुक्त ने निगरानी अफसर नियुक्त किए हैं । यह सुबह छह बजे से ही लाइव लोकेशन के जरिए सफाई कार्य की निगरानी करेंगे। यह देखेंगे कि कौन सेगाड़ीकिस रूट पर गई है किस इलाके मेंकूड़ाकलेक्शन हो रहा है और कहां पर नहीं हो रहा है। ड्यूटी के हिसाब से कर्मचारी तैनात हैं कि नहीं, यह देखेंगे।-----------------किस दिन कौन अफसर करेगा निगरानीसोमवार व शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त ललित कुमारमंगलवार को अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तवबुद्धवार को अपर नगर आयुक्त डा. अरविंद रावबृहस्पतिवार व शनिवार को अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता-----------कोटसफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर निगरानी अफसर नियुक्त किए गए हैं। यह हर दिन सुबह छह बजे से लाइव लोकेशन के जरिए निगरानी करेंगे। जहांगड़बड़ीमिलेगी वहां पर कार्रवाई भी करेंगे।गौरव कुमार, नगर आयुक्त

#LucknowNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow news



Lucknow News: सफाई में फर्जीवाड़ा रोकने को नगर निगम में बनाए गए निगरानी अफसर #LucknowNews #VaranasiLiveNews