Lucknow News: सशत्र सेनाओं और अद्धसैनिक बलों को फ्लैट खरीद पर 20 प्रतिशत छूट का आदेश जारी
सशत्र सेनाओं और अद्धसैनिक बलों को फ्लैट खरीद पर 20 प्रतिशत छूट का आदेश जारी26 जनवरी को आवास विकास बोर्ड न दी मंजूरी ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन माई सिटी रिपोर्टर लखनऊ। बोर्ड के आदेश के तहत अब सशत्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को फ्लैट खरीदने पर आवास विकास परिषद 20 प्रतिशत की छूट देगी। फ्लैट की बुकिंग भी सौनिक परिषद की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसको लेकर आवास विकास परिषद की ओर से सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया गया।आवास आयुक्त डा. बलकार सिंह ने बताया कि अभी तक पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत सभी लोगों को जो लोग 60 दिन में भुगतान कर रहे थे उनको 15 प्रतिशत की छूट जा रही है लेकिन अब सैनिक और पूर्व सैनिकों को इसी अवधि में भुगतान पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यदि वह 61 से 90 दिन में भुगतान करेंगे उनको 15 प्रतिशत और जो 91 से 120 दिन में भुगतान करेंगे उनको 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह योजना 31 जनवरी तक लागू है। योजना का लाभ लेने के लिए सशस्त्र सेनाओं एवं अर्धसैनिक बलों के सैनिकपरिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। बुकिंग के पश्चात एवं आवंटन पत्र जारी होने के पूर्व निर्धारित प्रारूप में सेना में सेवारत या सेवानिवृत्त होने का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए उन्हें बुकिंग से 15 दिन का समय प्रदान दिया जाएगा।
#LucknowNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:12 IST
Lucknow News: सशत्र सेनाओं और अद्धसैनिक बलों को फ्लैट खरीद पर 20 प्रतिशत छूट का आदेश जारी #LucknowNews #VaranasiLiveNews
