Lucknow News: रामकी कंपनी की काम में मनमानी से नहीं उठ रहा घरों से कूड़ा

रामकी कंपनी की काम में मनमानी से नहीं उठ रहा घरों से कूड़ा नगर निगम के सफाई निरीक्षक ने कंपनी से की शिकायत कार्रवाई के लिए लिखामाई सिटी रिपोर्टर लखनऊ। रामकी ( लखनऊ स्वच्छता अभियान ) कंपनी की लापरवाही कूड़ा प्रबंधन को पटरी से उतार रही है। सोमवार को नगर निगम जोन सफाई निरीक्षक ने अलीगंज और महानगर वार्ड के सेक्टर बी में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया तो पता चला कि यहां पर कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ियां ही हटा दी गईं हैं। जिसको लेकर नगर निगम की ओर से कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ काम में लापरवाही को लेकर कंपनी के प्रोजेक्ट हेड को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। निजी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड भास्कर राव को भेजी शिकायत में नगर निगम के सफाई निरीक्षक ने लिखा है कि कंपनी के जोनल इंचार्ज प्रशांत मिश्रा ने अलीगंज व महानगर में लगी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों को बिना किसी पूर्व सूचना के आईआईएम रोड पर रोड स्वीपिंग का कूड़ा उठान करने के लिए लगा दिया गया। जिससे घरों से कूड़ा कलेक्शन का काम प्रभावित है। सफाई निरीक्षक ने यह भी लिखा है कि लोगों ने यह भी शिकायत की है कि पहले भी गाड़ी प्रतिदिन नहीं आती थी। यह सेवा नियमों एवं वित्तीय अनुशासन के विपरीत है। यह गंभीर मामला है और इससे नगर निगम की छवि खराब हो रही है। ऐसे में जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और काम में सुधार कराया जाए।

#LucknowNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow news



Lucknow News: रामकी कंपनी की काम में मनमानी से नहीं उठ रहा घरों से कूड़ा #LucknowNews #VaranasiLiveNews