Lucknow News: विरोध के बीच हटाया ट्रैफिक में बाधा बन रहा अतिक्रमण

विरोध के बीच हटाया ट्रैफिक में बाधा बन रहा अतिक्रमणमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। आवागमन में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम टीम ने बुधवार को रिंग रोड और कुर्सी रोड परअभियानचलाया। इस दौरान टीम ने विरोध के बीचसड़कपटरी से कब्जे हटाए।नगर निगम जोन सात की टीम ने रिंग रोड पर कंचना बिहारी मार्ग से बसेरामोड़ातक और कुर्सी रोड पर मामा चौराहा सेगुलाचीनमंदिर के आसपासअभियानचलाया। इस दौरानसड़कपटरी और नालियों के ऊपर किए गए कब्जों को हटाया गया।अभियान के दौरान दो तराजू, 15 कैरेट और एकठेलियाजब्त भी की गई। चार काउंटर, पांच ठेले, तीन ठेलियां और तीन गुमटियों को हटाया गया।

#LucknowNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow news



Lucknow News: विरोध के बीच हटाया ट्रैफिक में बाधा बन रहा अतिक्रमण #LucknowNews #VaranasiLiveNews