Lucknow News: चार महीने बाद टेढ़ी पुलिया के पास सड़क मरम्मत का काम शुरू
चार महीने बाद टेढ़ी पुलिया के पास सड़क मरम्मत का काम शुरू सीवर लाइन में लीकेज से धंसी थी सड़क एक सप्ताह लगेगा मरम्मत में समय माई सिटी रिपोर्टर लखनऊ। करीब चार महीने बाद टेढ़ी पुलिया के पास सीवर के कारण धंसी सड़क की मरम्मत का काम मंगलवार को शुरू हो गया। निजी कंपनी सुएज इंडिया की टीम मरम्मत काम काम रही है। मरम्मत कार्य में देरी को लेकर निजी कंपनी की ओर से सफाई भी दी गई है।टेढ़ीपुलिया के पास सर्विस रोड के किनारे पर सड़क एक बड़ा हिस्सा 27 सितंबर को धंस गया था। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से उसको ग्रीन नेट लगाकर ढंक तो दिया मगर उसको सही नहीं किया गया। इसके कारण आवागमन में बाधा हो रही थी। जिसको लेकर स्थानीय लोग और आने वाले इसको जल्द ठीक किए जाने की मांग भी कर रहे थे। पार्षद राघवराम तिवारी की ओर से इसको लेकर कई बार मांग गई। जिसके बाद अब मरम्मत का काम शुरू हुआ है। निजी कपंनी सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया कि मरम्मत का कार्य पूरी सुरक्षा मानकों के साथ शुरू कर दिया गया है।गड्ढा काफी गहरा है इसलिए टीम सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य कर रही है। उम्मीद है कि मरम्मत कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। --काम में देरी को लेकर कंपनी की सफाई सीवर लाइन मरम्म्त कार्य में देरी को लेकर निजी कंपनी की ओर से यह सफाई दी गई कि विकास नगर में सीवर लाइन को मजबूत करने का काम जल निगम करा रहा है। जिसके लिए उसने सीवर के पानी को रोका था। इस कारण मरम्मत का काम शुरू नहीं किया जा पा रहा था। इसके अलावा काम करने के लिए यातायात विभाग से अनापत्ति लेकर ट्रैफिक डायवर्ट करना था और लोक निर्माण विभाग से भी अनापत्ति ली जानी थी क्योंकि सड़क लोक निर्माण विभाग की है। यह सब प्रक्रिया पूरी करने में भी समय लगा। इसके कारण मरम्मत कार्य में देरी हुई।
#LucknowNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:35 IST
Lucknow News: चार महीने बाद टेढ़ी पुलिया के पास सड़क मरम्मत का काम शुरू #LucknowNews #VaranasiLiveNews
