Lucknow News: जन औषधि केंद्र पर बिक रही थी ब्रांडेड दवाएं
जन औषधि केंद्र पर बिक रही थी ब्रांडेड दवाएं- मरीजों ने दर्ज कराई शिकायत, सीएमएस को जांच के दौरान जन औषधि की दवाएं नहीं मिलीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल में जन औषधि केंद्र पर ब्रांडेडदवाएं मरीजों को थमाई जा रही थी। मामले की शिकायत होने के बाद अस्पताल केडॉक्टरों ने जन औषधि केंद्र पर पहुंचकर जांच किया। जांच के दौरान केंद्रमें जन औषधि की बजाय दूसरी महंगी दवाएं मिली। इस बीच केंद्र पर बैठी महिलाकर्मचारी ने खुद को मंत्री का करीबी बताकर छापा मारने वाली टीम को अर्दबमें लेने की कोशिश की।आरएलबी अस्पताल में रोजाना ओपीडी में 1000-1200 मरीज इलाज के लिए आते हैं।इसमें डॉक्टर ओपीडी में मरीज को देखकर पर्चे पर दवाएं लिखते हैं। अस्पतालके काउंटरों से नि:शुल्क दवा न मिलने पर कई दवाएं मरीज और तीमारदार परिसरमें बने जन औषधि केंद्र पर लेते हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र परजेनेरिक दवाएं 50 से 80 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं। मरीज हरिकरन और योगिताबाजपेयी ने आरएलबी अस्पताल की ओपीडी में नेत्र रोग विशेषज्ञ से आंख दिखवाई।डॉक्टर ने पर्चे पर कई दवाएं लिखीं। मरीज जब अस्पताल की फार्मेसी के काउंटरपर पहुंचे तो उन्हें कुछ दवाएं न होने की जानकारी दी गई। जो दवाएं थीं, वहमिल गई। मरीज के तीमारदार अस्पताल परिसर में बने जन औषधि केंद्र के काउंटरपर पहुंचे। वहां पर जेनेरिक दवा न देकर ब्रांडेड नामी कंपनी की तीन दवाएंउन्हें काफी महंगी कीमत पर मिलीं। मरीजों की शिकायत पर राजाजीपुरम वार्डनंबर 79 के पार्षद प्रतिनिधि राजीव त्रिपाठी, ऐशबाग वार्ड के पार्षद संदीपशर्मा व अन्य समाजसेवी पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की सीएमएस डॉ. नीलिमासोनकर से शिकायत की। जनप्रतिनिधियों और मरीजों की शिकायत पर पर्चा व दवाएंलेकर सीएमएस डॉ. नीलिमा सोनकर जन औषधि केंद्र पर मंगलवार को छापा मारा उनकेसंग जन प्रतिनिधि भी शामिल रहे। सीएमएस ने सभी के सामने देखा कि केंद्र केकाउंटर, फ्रिज समेत कई जगह पर नामी कंपनी की ब्रांडेड दवाएं रखी हैं।तीमारदारों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। केंद्र पर बैठी महिलाकर्मचारी ने इसे लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सीएमएस ने केंद्र पर बैठीकर्मचारियों को फटकार भी लगाई। जिसके बाद वह शांत हुई।
#LucknowNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:46 IST
Lucknow News: जन औषधि केंद्र पर बिक रही थी ब्रांडेड दवाएं #LucknowNews #VaranasiLiveNews
