Lucknow News : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश, सीएचसी में मरीजों को भर्ती करने में न हो लापरवाही
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी सीएमओ एवं सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को भर्ती करने में किसी तरह की लापरवाही न होने पाए। उन्हीं मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाए, जिनके उपचार की सीएचसी में कोई व्यवस्था न हो। सीएचसी में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को भर्ती किया जाए, ताकि दूसरे अस्पतालों पर बोझ न बढ़े। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएचसी में गर्भवती महिलाओं को उपचार के अलावा बाकी बीमारी से पीड़ितों को भी उपचार की सुविधा दें। सीएचसी में बुखार, उल्टी-दस्त, डेंगू, मलेरिया व दूसरे संक्रामक रोगियों को भर्ती किया जाए। निर्देशों में कहा है कि सर्दी में सांस के मरीज बढ़े हैं, इनके उपचार का भी पुख्ता इंतजाम किया जाए। सीएचसी में जल्द ही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए।
#CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #DeputyCmOfUp #BrijeshPathak #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 21:39 IST
Lucknow News : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश, सीएचसी में मरीजों को भर्ती करने में न हो लापरवाही #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #DeputyCmOfUp #BrijeshPathak #VaranasiLiveNews
