Lucknow: विधवा को मकान मालिक ने नशीला पदार्थ पिलाया...फिर की घिनौनी हरकत; वीडियो बनाकर धमकाता रहा
पीजीआई में किराये के मकान में रहने वाली विधवा से मकान मालिक डेयरी संचालक ने नशीला पदार्थ पिलाया कर दुष्कर्म किया। आरोपी उनको अश्लील वीडियो व फोटो के बल पर उनको डरा-धमका कर उनका यौन शोषण करने लगा। पीड़ित ने मकान छोड़ दिया तो आरोपी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर डीसीपी से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गई मूल रूप से निगोहां की रहने महिला के अनुसार, चार वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गई थी। इसके बाद वह अपनी मां और पांच वर्षीय बेटी के साथ किराये पर रहकर आसपास के घरों में काम कर जीवन यापन कर रही थी। दो माह पहले उनकी ईश्वरीखेड़ा इलाके में पाल डेयरी संचालक अंकित पाल से मुलाकात हुई। अंकित ने मदद के नाम पर उनका अपना मकान किराये पर रहने के लिए दे दिया। पीड़िता के अनुसार, 11 दिसंबर को अंकित के भाई का तिलक समारोह था। रात करीब नौ बजे वह काम से लौटीं और कमरे में चली गईं। उनकी मां व बेटी गांव गए हुए थे। कुछ देर बाद आरोपी अंकित एक महिला के साथ उनके कमरे पहुंचा और कॉफी व खाना दिया। कॉफी पीते ही वह बेहोश हो गई। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। वीडियो वायरल करने की देता था धमकी अगली सुबह होश आने पर पीड़िता के शरीर पर चोट और खरोंच के निशान मिले। पीड़िता ने जब अंकित से शिकायत की तो आरोपी ने उनका फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनका शारीरिक शोषण किया और कुछ रुपये भी धमका कर ऐंठ लिए। मानसिक रूप से टूट चुकी पीड़िता ने दो जनवरी को अंकित का कमरा छोड़ दिया। इस पर आरोपी ने फोन कर धमकियां देने लगा। आरोप है कि मवैया इलाके में आरोपी ने जबरन उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर पीजीआई के पास स्थित एक होटल ले जाकर फिर दुष्कर्म किया। डरी सहमी पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और डीसीपी दाक्षिणी निपुण अग्रवाल से शिकायत की। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि डीसीपी के आदेश पर बृहस्पतिवार को आरोपी अंकित के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।
#CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:53 IST
Lucknow: विधवा को मकान मालिक ने नशीला पदार्थ पिलाया...फिर की घिनौनी हरकत; वीडियो बनाकर धमकाता रहा #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews
