Lucknow: जेईई एडवांस के नतीजे जारी, लखनऊ के श्रेयांश की देश में 68वीं रैंक, देखें पूरे नतीजे

देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईआईटी) सहित अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयेजित जेईई एडवांस के नतीजे सोमवार को जारी हुए। जिसमें लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने ऑल इंडिया 68वीं रैंक के साथ लखनऊ में पहली रैंक हासिल की है। इससे पहले जेईई मेंस में श्रेयस ने पहले टर्म में 100 परसेंटाइल और दूसरे टर्म में 99.99 परसेंटाइल हासिल किया था। तत्सत मिश्रा को 775 वी रैंक हासिल की है। बता दें कि जेईई एडवांस का आयोजन बीते 18 मई को दो पालियों में हुआ था। परीक्षा का संचालन आईआईटी कानपुर ने किया। इस वर्ष जेईई परीक्षा के लिए 1.90 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा दो पेपरों में आयोजित हुई थी। दोनों पेपर 180-180 अंकों के थे, यानी कुल 360 अंकों की परीक्षा थी। आईआईटी मुंबई से बीटेक करने की तैयारी में श्रेयस श्रेयस लोहिया की देश में 68वीं रैंक है। अमर उजाला से बताचीत के दौरान श्रेयस ने कहा उसने कड़ी मेहनत की तब ये परिणाम आया। उसने कहा मुझे बहुत खुशीहै कि आईआईटी जैसे बड़े इंजीनियरिंग संस्थान में पढ़ने के लिए उसका सपना पूरा होने जा रहा है। श्रेयस ने बताया कि आईआईटी मुंबई या आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करेंगे। मेरी पहली प्राथमिकता में आईआईटी मुंबई है। इसके बाद में आईआईटी दिल्ली के लिए सोचूंगा। उन्होंने बताया कि जेईई मेंस एग्जाम में दोनों ही चरणों में मैंने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। हालांकि दूसरे में मेरे 99.99 परसेंटाइल थे। श्रेयस ने सफलता का दिया ये मंत्र श्रेयस ने बताया कि जेईई मेंस और जेईई एडवांस जैसी परीक्षा में सफलता पाने के लिए एक नियम बनाकर पढ़ाई करना होगा। आपको पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहते हुए आगे बढ़ना होगा। श्रेयस ने कहा सबसे पहले अपना टाइम टेबल बनाना होता है कि किस विषय को कितना समय रोज पढ़ाई में देना है। भौतिक और गणित को लेना होगा गंभीरता से श्रेयस ने बताया कि ''मैंने भौतिक विज्ञान और गणित विषय की पढ़ाई के लिए बराबर समय तय किया। जबकि रसायन विज्ञान के लिए मैंने कम समय रखा था। श्रेयस का माना है कि रसायन विज्ञान आप आसानी से तैयार कर लेते हैं। लेकिन भौतिक और गणित कठिन है, इसीलिए मैने इसे गंभीरता से लिया। इसके अलावा श्रेयस ने बताया कि कोचिंग और स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था, उसे घर पर काम से कम दो बार आकर पढ़ता था। उन्होंने सभी को एनसीईआरटी की किताबे पढ़ने की सलाह दी।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #JeeAdvancedResult2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 02, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: जेईई एडवांस के नतीजे जारी, लखनऊ के श्रेयांश की देश में 68वीं रैंक, देखें पूरे नतीजे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #JeeAdvancedResult2025 #VaranasiLiveNews