Lucknow: फर्जी महिला दरोगा ने निवेश के नाम पर कारोबारी से ऐंठे 15.82 लाख, मदद की आस में फंसे

बिजनौर में स्वप्निल सौभाग्य सोसाइटी निवासी कारोबारी शशांक शुक्ल से फर्जी महिला दरोगा ने निवेश के नाम पर 15.82 लाख ठग लिए। ठगी में साइबर जालसाज भी शामिल रहे। पीड़ित ने साइबर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शशांक के मुताबिक कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उनकी पहचान इशिता राय से हुई। उसने उन्हें डार्विनेक्स ग्लोबल सीएस कंपनी में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। बातों में आए पीड़ित ने हामी भर दी और ठग के दिए गए लिंक के जरिये टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जुड़ गए। फिर ठग ने उनसे कुछ रकम निवेश कराई और मुनाफा भी दिया। शशांक को भरोसा हो गया और उन्होंने दोबारा नौ लाख पांच हजार रुपये निवेश कर दिए। कुछ दिन बाद पीड़ित को जब 26,987.05 यूएसडी डॉलर मुनाफा दिखा। पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो इशिता ने उनसे 30 प्रतिशत टैक्स, करीब चार लाख रुपये की मांग की। विरोध पर आरोपी ने पीड़ित को लीगल कार्रवाई की चेतावनी दी। औरंगाबाद में मिली फर्जी दरोगा इस बीच शशांक को किसी के जरिये महिला दरोगा की जानकारी हुई। वह मदद की आस में औरंगाबाद में आरोपी फर्जी दरोगा से मिले। ठग ने उन्हें एक युवक से मिलाया और मदद का आश्वासन दिया। दोनों ने शशांक से कंपनी में 6.77 लाख रुपये जमा करने की बात कही। ठगों ने कहा कि अगर वह रकम जमा कर देंगे तो उन्हें पूरी रकम मिल जाएगी। पीड़ित ने फिर 66.77 लाख भी जमा कर दिए, जो डूब गए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह के मुताबिक ठगी में शामिल पूरे गिरोह की जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ित की रकम फ्रीज कराने के लिए बैंकों से संपर्क किया गया है।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #CrimeInLucknow #CrimeInUttarPradesh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: फर्जी महिला दरोगा ने निवेश के नाम पर कारोबारी से ऐंठे 15.82 लाख, मदद की आस में फंसे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #CrimeInLucknow #CrimeInUttarPradesh #VaranasiLiveNews