Lucknow News: प्रीपेड के उपभोक्ता जमा कर दें बकाया, नहीं कटेगी बत्ती
लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता कॉमर्शियल का अल्टीमेटम राजधानी में जो प्रीपेड उपभोक्ता बिजली तो जला रहे, मगर स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं कर रहे, उनके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। ऐसे बकायेदारों को 21 दिसंबर रविवार को ही बिल जमा करते हुए मीटर को रिचार्ज कराना पड़ेगा, नहीं तो घर व दुकान में अंधेरा हो सकता है।शनिवार को इस संबंध में लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता कॉमर्शियल मुकेश त्यागी ने सार्वजनिक सूचना को जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रीपेड के जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल पर निगेटिव एरियर बिजली बिल के मेसेज आ रहे, वह 21 दिसंबर को तत्काल जमा कर दें। ऐसे उपभोक्ता यूपीपीसीएल कंन्यूमर एप, यूपीपीसीएल स्मार्ट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। दोनो एप में उपभोक्ताओं को बिजली बिल को डाउनलोड करने, बिल जनरेट करने, मीटर रिचार्ज करने, बिल हिस्ट्री चेक करने और प्रीपेड मीटर में बचे बैलेंस की जांच कर सकते हैं।ऐसे समझें उपभोक्ताजिन पोस्टपेड बिजली कनेक्शन को प्रीपेड में तब्दील किया गया, उनका रिचार्ज खत्म होने पर भी उनकी बत्ती को काटा नहीं है। बल्कि, ऐसे उपभोक्ताओं कोनिगेटिव बकाया रकम का मेसेज उनके मोबाइल पर भेजा है। इसका सीधा मतलब यह है,कि उपभोक्ता के ऊपर मेसेज में जितनी रकम निगेटिव दर्शायी गई वह एरियर केरूप में देनदारी है।
#LucknowCityNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:23 IST
Lucknow News: प्रीपेड के उपभोक्ता जमा कर दें बकाया, नहीं कटेगी बत्ती #LucknowCityNews #VaranasiLiveNews
