Lucknow: दोस्त ने पीटा, आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, आत्महत्या से पहले बाइक जलाने की कोशिश की

लखनऊ में दोस्त की पिटाई से आहत होकर एसटीपी चौराहे के पास रहने वाले नितेश मिश्रा (26) ने हुसड़िया चौराहे के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। नितेश ने आत्महत्या से पहले अपने बड़े भाई मुकेश को फोन कर बताया था कि दोस्त अनमोल ने उसकी पिटाई की है। नितेश के पिता की तहरीर पर अनमोल के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुकेश के मुताबिक नितेश खरगापुर स्थित 99 स्टोर में काम करता था। सोमवार सुबह वह अपने दोस्त अनमोल से मिलने गया था। किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया था। आरोप है कि अनमोल ने साथियों के साथ मिलकर नितेश की पिटाई कर दी। नितेश ने उसे फोन कर घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने नितेश को घर आने के लिए कहा था। इसके बाद भी वह घर नहीं आया और बाइक से सीधे हुसड़िया चौराहा पहुंच गया। उन्होंने नितेश को फोन मिलाया तो उसने नहीं उठाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक नितेश ने आत्महत्या से पहले बाइक में आग लगाने की कोशिश की थी, जिसे लोगों ने रोक लिया था। इसी बीच वहां से ट्रेन गुजरने लगी। ट्रेन को आता देख नितेश उसके आगे कूद गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में नितेश को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। अंजान व्यक्ति ने फोन उठाया तो हुई जानकारी मुकेश का कहना है कि वह अनमोल को लगातार फोन कर रहे थे। एक अंजान व्यक्ति ने फोन उठाकर घटना की जानकारी दी। नितेश के पिता अंजनी मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी। अंजनी मंदिर के पुजारी हैं। पुलिस ने उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। नितेश की पिटाई करने में और कौन लोग शामिल थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है। नितेश के परिवार में मां उषा देवी हैं। परिजन नितेश की शादी तय करने वाले थे। इससे पहले ही उसने जान दे दी।

#CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: दोस्त ने पीटा, आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, आत्महत्या से पहले बाइक जलाने की कोशिश की #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews