लखनऊ: खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ राजधानी में चला अभियान, एक ही रात में मिले 1171 हुड़दंगी; हुआ चालान

खुले में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ बुधवार रात पूरे शहर में पुलिस ने अभियान चलाकर 1,171 लोगों का चालान किया। सबसे अधिक पश्चिम जोन में 433 लोग खुले में शराब पीकर हंगामा करते मिले। जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के आदेश पर बुधवार रात सभी थानों की पुलिस ने खुले में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अपने इलाके में अभियान चलाया। इसके तहत 195 जगहों पर 3657 लोगों को चेक किया गया और 1,171 का चालान किया गया। जिन लोगों चालान किया गया उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले कर दिया गया। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी हाल में शराब के नशे में हुड़दंग व हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहां कितने लोगों की हुई जांच उत्तरी जोन - 466 दक्षिणी जोन - 800 पूर्वी जोन - 652 पश्चिमी जोन - 1282 मध्य जोन - 477

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpPoliceConductsCrackdown #OpenLiquorAndAlcoholics #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ: खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ राजधानी में चला अभियान, एक ही रात में मिले 1171 हुड़दंगी; हुआ चालान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpPoliceConductsCrackdown #OpenLiquorAndAlcoholics #VaranasiLiveNews