UP News: आजमगढ़ में खौफनाक वारदात, प्रेमिका से मिलने आए युवक को जमकर पीटा; इलाज के दौरान मौत

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद गांव में बृहस्पतिवार की रात प्रेमिका से मिलने आए युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ये है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक फरहाबाद गांव में बृहस्पतिवार की रात लगभग दो बजे रानी की सराय थाना क्षेत्र के बसई गांव का रहने वाला फैसल (20) प्रेमिका से मिलने के लिए आया। इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो उन्होंने फैसल की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसके घर वालों को सूचना दी। जानकारी होते ही उसके भाई राशिद और आमिर मौके पर पहुंचे। भाई को घायल अवस्था में देखकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने राशिद और आमिर की भी जमकर पिटाई कर दी।

#CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #AzamgarhPolice #CrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2025, 12:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: आजमगढ़ में खौफनाक वारदात, प्रेमिका से मिलने आए युवक को जमकर पीटा; इलाज के दौरान मौत #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #AzamgarhPolice #CrimeNews #VaranasiLiveNews