UP: घंटों फोन पर बात करते थे सविता और सतीश... इस बात से नाराज प्रेमी ने पत्नी के सामने किया पति शिव का कत्ल

लखनऊ के पारा के डिप्टी खेड़ा में शनिवार देर रात अवैध संबंध का विरोध करने पर पड़ोसी ने राजगीर मिस्त्री शिव प्रकाश रावत (32) को उनकी पत्नी के सामने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। शिव प्रकाश के पिता शिवदीन की तहरीर पर मृतक की पत्नी, उसकी बहन और प्रेमी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मलिहाबाद के भदेसरमऊ गांव निवासी शिवदीन ने बताया कि उनका बेटा शिव प्रकाश रावत अपनी पत्नी सविता और दो बेटों नीतीश (10) व रौनक (4) के साथ हैदर कैनाल नाला के पास रहता था। शनिवार रात एक बजे करीब सौ मीटर दूर रहने वाला ऑटो चालक सतीश गौतम शिव प्रकाश के घर के बाहर पहुंचा और गालियां देने लगा।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowMurder #MurderInLucknow #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 08:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: घंटों फोन पर बात करते थे सविता और सतीश... इस बात से नाराज प्रेमी ने पत्नी के सामने किया पति शिव का कत्ल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowMurder #MurderInLucknow #VaranasiLiveNews