UP: समलैंगिकों की ऐसी मोहब्बत...मुंबई का व्यापारी फेसबुक पर दोस्ती के बाद मिलने आया था, आगरा में हो गया कांड
आगरा के एत्माद्दाैला थाना क्षेत्र के रामबाग चाैराहे से मुंबई के कारोबारी के अपहरण की कहानी झूठी निकली। पुलिस के मुताबिक वह समलैंगिक फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए खुद उसकी कार में बैठे थे। कार में वीडियो बनाने पर विवाद हुआ। तब फ्रेंड ने मोबाइल और रुपये छीन लिए। साथियों को बुलाकर खेत में ले गए और खाते में 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर कराने के बाद छोड़ा। व्यापारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी फ्रेंड सहित पांच को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है। संगम अपार्टमेंट, मुंबई (महाराष्ट्र) निवासी साड़ी व्यापारी 6 जनवरी को आगरा आए थे। वह बुधवार रात को व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल के साथ थाना एत्माद्दाैला पहुंचे। बताया कि वह दोपहर में दिल्ली निवासी मित्र से मिलने के लिए रामबाग आए थे। तभी नीले रंग की कार में सवार दो लोगों ने अपहरण कर लिया। उन्हें हाथरस ले गए। जमकर पिटाई की। गोली मारने की धमकी देकर मोबाइल, अंगूठी और 850 रुपये लूट लिए।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraCrimeNews #EtmadullahPolice #FacebookFriendFraud #MumbaiTraderExtortion #FakeKidnappingStory #CctvInvestigation #₹1.20LakhTransfer #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 23:23 IST
UP: समलैंगिकों की ऐसी मोहब्बत...मुंबई का व्यापारी फेसबुक पर दोस्ती के बाद मिलने आया था, आगरा में हो गया कांड #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraCrimeNews #EtmadullahPolice #FacebookFriendFraud #MumbaiTraderExtortion #FakeKidnappingStory #CctvInvestigation #₹1.20LakhTransfer #VaranasiLiveNews
