Kushinagar News: भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाई गई

फाजिलनगर। दिगंबर जैन मंदिर फाजिलनगर पावानगर में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाई गई। लोगों ने मंदिर में पुजारी के साथ जलाभिषेक व आरती कर महावीर स्वामी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि अपरिग्रह के मार्ग पर चलकर विश्व में शांति की स्थापना की जा सकती सकती है। बृहस्पतिवार को जैन धर्मावलंबी कालेज रोड के श्री दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचे। पुजारी अजय कुमार जैन की देखरेख में स्तुति गान किया। इसके बाद विशेष विधि से भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गई। दीपों से सजी थाली से महावीर स्वामी के प्रतिमा की आरती उतारकर जल से अभिषेक किया गया। साथ ही मंदिर में पूजा की गई। इस दौरान पुरुष श्वेत वस्त्र धारण किए व महिलाएं गुलाबी पट्टी की साड़ी पहनीं थीं। पुजारी ने कहा कि भगवान महावीर के विचार पूरे विश्व में प्रासंगिक हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलने से विश्व का कल्याण होगा। लोक कल्याण के लिए सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह व ब्रह्मचर्य का सिद्धांत प्रासंगिक है। इस पर चलकर विश्व में शांति की स्थापना की जा सकती है। इस दौरान प्रेमचंद जैन, सलिल कुमार जैन, डाॅ मृत्युंजय ओझा, श्वेता, रितु जैन, अमित जैन, अक्षत जैन,अनिल जायसवाल, हरिकेश सिंह, प्रिया जैन व अंजलि जैन आदि उपस्थित रहे।

#KushinagarNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 00:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाई गई #KushinagarNews #VaranasiLiveNews