Looteri Dulhan News: गैंग का एक और सदस्य अरेस्ट, 90 हजार नकद और बोलेरो बरामद; इस अंदाज से करते थे ठगी
शादी का झांसा देकर लोगों को लुटने वाली लुटेरी दुल्हन गैंग के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया कृष्णानंद मौर्य (28) रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव का निवासी है। वह छत्तीसगढ़ से होते हुए झारखंड भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से 90 हजार रुपये नकद और बोलेरो बरामद हुई है। पूछताछ में उसने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है। राजस्थान के जालौर निवासी रमेश कुमार की ओर से आईजीआरएस पर दर्ज कराई गई शिकायत की जांच के दौरान म्योरपुर थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश था। इस गैंग में दुल्हन बनने वाली मुड़िसेमर निवासी रानी, उसके पति रवि रंजन मौर्य और रानी की मां सुपाचुआ निवासी माया देवी को गिरफ्तार किया।
#CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:27 IST
Looteri Dulhan News: गैंग का एक और सदस्य अरेस्ट, 90 हजार नकद और बोलेरो बरामद; इस अंदाज से करते थे ठगी #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
