Etah News: मनरेगा में धांधली की जांच के लिए पहुंची लोकपाल की टीम

अवागढ़। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरई में मनरेगा में धांधली किए जाने की शिकायत की गई है। बुधवार को लोकपाल की टीम जांच को पहुंची। लोकपाल को शिकायत में ग्रामीणों ने प्रधान पर ग्राम पंचायत की बजाए दूसरी पंचायत के लोगों से काम कराने का आरोप लगाया है। मनरेगा के तहत काम न मिलने पर गांव के लोग मजबूरन शहरों में काम के लिए भटक रहे हैं। आरोप है मजदूरों से काम कराने का एक ही फोटो बार-बार अपलोड कर भुगतान निकाला गया है। प्रधान पति राजू यादव ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि रंजिशन उनकी शिकायत की गई है। पंचायत सचिव नम्रता यादव ने बताया कि पंचायत के लोगों ने कभी उनसे काम की मांग नहीं की इसलिए मजबूरन दूसरी पंचायत के लोगों से काम कराया गया। बुधवार को लोकपाल की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति देखी और ग्रामीणों से वार्ता कर जानकारी ली।

#LokpalTeamArrivesToInvestigateIrregularitiesInMNREGA #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 21:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: मनरेगा में धांधली की जांच के लिए पहुंची लोकपाल की टीम #LokpalTeamArrivesToInvestigateIrregularitiesInMNREGA #VaranasiLiveNews