Lohri 2026: शुभ योग में लोहड़ी आज, जानें क्या रहेगा अग्नि प्रज्वलित मुहूर्त और कैसे करें पूजा
Lohri Shubh Muhurat And Puja Vidhi: लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी 2026 को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इसे फसल का त्योहार भी कहते हैं, जो किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है। दरअसल, लोहड़ी के शुभ अवसर पर किसान वर्ग के लोग उनके द्वारा उगाई गई फसलों का कुछ हिस्सा अग्नि देवता को अर्पित करते हैं। इस दौरान सभी सुख-समृद्धि की कामना करते हुए अग्नि की परिक्रमा भी करते हैं। शास्त्रों के मुताबिक, लोहड़ी का पर्व सर्दियों की विदाई और वसंत ऋतु के स्वागत का प्रतीक होता है। इस दिन लोग आग जलाकर उसके चारों ओर परिक्रमा करते हैं और तिल, गुड़ और रेवड़ी-गज्जक अर्पित करते हैं। इसके प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में खुशहाली आती है। ऐसे में इस दिन के महत्व और पूजन विधि को जानते हैं।
#Festivals #National #Lohri2026 #Lohri2026Time #Lohri2026Puja #Lohri2026PujaVidhi #Lohri2026PujaTime #Lohri2026PujaImportance #LohriKabHai #LohriPujaSamagri #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 16:17 IST
Lohri 2026: शुभ योग में लोहड़ी आज, जानें क्या रहेगा अग्नि प्रज्वलित मुहूर्त और कैसे करें पूजा #Festivals #National #Lohri2026 #Lohri2026Time #Lohri2026Puja #Lohri2026PujaVidhi #Lohri2026PujaTime #Lohri2026PujaImportance #LohriKabHai #LohriPujaSamagri #VaranasiLiveNews
