Lohri 2026 Rashifal: लोहड़ी में होगा शुक्र का गोचर, बदल सकती हैं इन राशियों की किस्मत
13 January 2026 Horoscope: लोहड़ी 2026 उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घर के आंगन में लकड़ियों से अग्नि जलाते हैं और उसकी पूजा करते हैं। इस आग में तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली अर्पित की जाती हैं, जिससे सुख-समृद्धि और परिवार में खुशहाली बनी रहती है। देशभर में लोहड़ी की धूम देखने को मिलती है और विदेशों में भी यह पर्व भारतीय समुदाय द्वारा बड़े उत्साह से मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, साल 2026 में लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को पड़ रहा है। Shattila Ekadashi Vrat 2026:13 या 14 जनवरी कब है षटतिला एकादशी जानें व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व साल 2026 में लोहड़ी के दिन शुक्र ग्रह का गोचर भी विशेष महत्व रखता है। सुबह लगभग 4 बजे शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जो धन, प्रेम, कला, वाणी और सुख के कारक माने जाते हैं। इस ग्रह गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा और उनके जीवन में नए अवसर, सफलता और समृद्धि लेकर आएगा। आइए जानते हैं कि किन 3 राशियों का भाग्य इस लोहड़ी के पावन दिन शुक्र के प्रभाव से चमक उठेगा। Ekadashi:एकादशी व्रत के दौरान क्या चाय या कॉफी पी सकते हैं जानें व्रत में खाने-पीने के नियम
#Predictions #National #Lohri2026Rashifal #13January2026Horoscope #ShukraGochar #VenusTransit #LuckyZodiacSign #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:26 IST
Lohri 2026 Rashifal: लोहड़ी में होगा शुक्र का गोचर, बदल सकती हैं इन राशियों की किस्मत #Predictions #National #Lohri2026Rashifal #13January2026Horoscope #ShukraGochar #VenusTransit #LuckyZodiacSign #VaranasiLiveNews
