UP: अमरोहा में जज के अर्दली के घर के ताले तोड़े, सोने-चांदी के गहने समेत 35 लाख की चोरी

ऑफिसर्स कॉलोनी के सरकारी आवास में रहने वाले एसीजेएम प्रथम के अर्दली रामचंद्र पांडेय के घर के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात समेत करीब 35 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना के समय अर्दली रामचंद्र पांडेय और उनकी पत्नी सुशीला पांडेय अपने देहरादून में रहने वाले बेटे और पुत्रवधू के पास गए हुए थे। शुक्रवार की देर रात वापस लौटने पर घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित अर्दली रामचंद्र पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अर्दली रामचंद्र पांडेय मूलरूप से सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं। वह वर्ष 1999 से जनपद न्यायालय नौकरी करते है। वर्तमान में एसीजेएस प्रथम के अर्दली के पद पर तैनात हैं। रामचंद्र पांडेय करीब बीस वर्षसे अपनी पत्नी और बेटे मनोज पांडेय के साथ ऑफिसर्स कॉलोनी के सरकारी आवास में रहते हैं। यहीं पर उन्होंने अपने बेटे मनोज पांडेय की शादी की थी। मनोज पांडेय और उनकी पत्नी श्वेता त्रिपाठी देहरादून में नौकरी करते हैं। रामचंद्र पांडेय और उनकी पत्नी सुशीला पांडेय इकलौते बेटे मनोज के पास जाते रहते थे। 18 दिसंबर को रामचंद्र पांडेय और उनकी पत्नी सुशील बेटे के पास देहरादून गए थे। इस दौरान उनके घर पर ताला लगा हुआ था। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे रामचंद्र पांडेय पत्नी के साथ देहरादून से वापस घर पहुंचे तो अचंभित रह गए। उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जैसे ही रामचंद्र पांडेय घर के भीतर पहुंचे तो सारा सामान बिगड़ पड़ा था। अलमारी की तिजोरी का भी ताला टूटा हुआ था। तिजोरी में रखें करीब 1.20 लाख रुपये और सोने चांदी के आभूषण गायब थे। रामचंद्र पांडेय ने पड़ोस में रहने वाले लोगों को घटना की जानकारी दी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामला न्यायिक अधिकारी के अर्दली का था इसलिए एएसपी अखिलेश भदौरिया और सीओ अवधभान भदौरिया भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित अर्दली रामचंद्र पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी सुशील पांडेय व पुत्रवधू श्वेता त्रिपाठी व परिवार के सभी सदस्यों के सोने चांदी के आभूषण भी तिजोरी में रखे हुए थे। उन्होंने नगदी और जेबरात समेत करीब 35 लाख रुपये का सामान चोरी होने की बात कही है। वहीं, एसएसपी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए तीन टीम में गठित की गई हैं। जल्दी ही पर्दाफाश किया जाएगा।

#CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #Theft #AmrohaTheft #TheftFromGovernmentQuarters #AmrohaCrime #AmrohaUpdates #AmrohaTheftNews #AmrohaCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अमरोहा में जज के अर्दली के घर के ताले तोड़े, सोने-चांदी के गहने समेत 35 लाख की चोरी #CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #Theft #AmrohaTheft #TheftFromGovernmentQuarters #AmrohaCrime #AmrohaUpdates #AmrohaTheftNews #AmrohaCrimeNews #VaranasiLiveNews