Uttarkashi News: सांस्कृतिक महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति

हास्य कलाकार मोहन विश्वकर्मा की प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र नौगांव। नगर पंचायत के शिव मंदिर खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय रंवाई खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का दूसरा दिन स्थानीय कलाकारों के नाम रहा। स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। हास्य कलाकार मोहन विश्वकर्मा की बीरू मछोई की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। लोक गायिका सावित्री राणा, अतोला रावत, किशोर कुमार, विजयपाल सिंह, सुमन शाह, अजय कोहली और युवा कलाकार स्वजल राणा की ओर से गए गए रवांई के छोड़े, हारुल और जागर की प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरी। खेल प्रतियोगिता में वॉलीबाल का सेमीफाइनल मुकाबला स्टार क्लब नौगांव और बड़कोट गांव के बीच खेला गया जिसमें बड़कोट ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। छात्रों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्सव रावत प्रथम, अंशुल राणा, वैभवी परमार द्वितीय, अक्षिता और आरभ नौटियाल तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में अनुष्का प्रथम, आरभ सिंह द्वितीय और आरभ नौटियाल तृतीय रहे जिन्हें मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बड़कोट विनोद डोभाल और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पुरोला बिहारी लाल शाह ने ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजवीन पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य शीतल गौड़, महावीर शाह, विपिन कुमार, नरेंद्र चौहान, समिति के अध्यक्ष प्रवेश रावत, मीडिया प्रभारी जगवीर रावत आदि उपस्थित रहे।

#LocalArtistsGaveColorfulPerformancesAtTheCulturalFestival. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: सांस्कृतिक महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति #LocalArtistsGaveColorfulPerformancesAtTheCulturalFestival. #VaranasiLiveNews