Hisar News: दस्तावेज में हेराफेरी कर लिया लोन, गिरफ्तार

नारनौंद (हिसार)। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा कर उसे अपने नाम करवाने और बैंक से लोन लेने के मामले में नारनौंद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला गांव कापड़ो निवासी राजेश कुमार की शिकायत पर सामने आया था, जिसकी तहसील स्तर पर जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत थाना नारनौंद पुलिस ने यह कार्रवाई की। थाना नारनौंद में तैनात जांच अधिकारी एवं सब इंस्पेक्टर रामलाल ने बताया कि आरोपी राहुल निवासी पनिहारी (बरवाला) ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक क्रेटा अपने नाम ट्रांसफर करवा ली थी। कापड़ो निवासी पीड़ित राजेश कुमार ने उपमंडल अधिकारी नारनौंद को दी शिकायत में बताया था कि वह 2018 मॉडल गाड़ी का वैध मालिक है और मार्च 2025 में विधिवत तरीके से गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करवा चुका था। उसके पास गाड़ी के मूल दस्तावेज और दोनों चाबियां मौजूद थीं। इसके बावजूद आरोपी राहुल ने डुप्लीकेट आरसी बनवाकर फर्जी फार्म 29-30, बैंक का फॉर्म-34, सेल डिक्लेरेशन और फर्जी पहचान दस्तावेजों के आधार पर 7 अप्रैल को गाड़ी अपने नाम करवा ली। सरकारी कर्मचारियों को किया गया गुमराहजांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने इसी गाड़ी पर बैंक से लोन भी ले लिया। कार्यालय के रिकॉर्ड की जांच में स्पष्ट हुआ कि 12 मार्च को गाड़ी राजेश कुमार के नाम वैध रूप से रजिस्टर थी, जबकि बाद में फर्जी कागजों से राहुल ने अपने नाम ट्रांसफर करवा ली। इस पूरे प्रकरण में सरकारी कर्मचारियों को भी गुमराह किया गया। एसडीएम कार्यालय की रिपोर्ट के आधार पर थाना नारनौंद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल था। वहीं पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि गाड़ी की आरसी आरोपी के नाम से रद्द कर पुनः उसके नाम बहाल की जाए।

#LoanManipulatedInDocuments #Arrested #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: दस्तावेज में हेराफेरी कर लिया लोन, गिरफ्तार #LoanManipulatedInDocuments #Arrested #VaranasiLiveNews