Noida News: सहमति संबंध में रही महिला ने पशु चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
- पीड़िता के गर्भपात के आरोप में पशु चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज- पीड़िता का कहना है कि आरोपी शादी से मनाकर गोरखपुर भागामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला पशु प्रेमी ने स्थानीय पशु चिकित्सक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, धोखा देने और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपी पशु चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।पीड़िता के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व वह सेक्टर-122 स्थित एक क्लीनिक में अपने कुत्ते का इलाज कराने पहुंची थी। जहां उसकी मुलाकात पशु चिकित्सक कृष्ण प्रताप यादव से हुई। इलाज के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और परिचय दोस्ती में बदल गया। आरोप है कि चिकित्सक महिला को शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ लगातार संपर्क में रहा और दोनों सहमति संबंध में रहने लगे। इसी दौरान चिकित्सक ने भरोसा जीतकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि कुछ समय बाद वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने उससे गर्भ रखने से मना कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने दबाव डालकर उसका गर्भपात करवा दिया। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा, तो चिकित्सक ने इंकार कर दिया और दूरी बनानी शुरू कर दी। जब महिला ने लगातार शादी पर जोर दिया तो आरोपी क्लीनिक और संपर्क दोनों जगहों से निकल गया। आरोप है कि चिकित्सक अब उसे छोड़कर गोरखपुर भाग गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
#LiveInRelationship #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:27 IST
Noida News: सहमति संबंध में रही महिला ने पशु चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप #LiveInRelationship #VaranasiLiveNews
