कार में 50 पेटी शराब: चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर बेचता था, जगरांव पुलिस ने ऐसे पकड़ा शातिर तस्कर
चंडीगढ़ से सस्ते दाम पर शराब लाकर जगरांव व आसपास के इलाकों में सप्लाई करने वाले शातिर शराब तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को उसकी स्विफ्ट कार समेत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग ब्रांड की 50 पेटियां शराब बरामद की हैं। मामले में थाना सिटी जगरांव में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगना, निवासी कोठे राहला, जगरांव के रूप में हुई है। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त है। चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर जगरांव व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। सूचना के मुताबिक आरोपी स्विफ्ट कार में शराब लादकर लुधियाना साइड से कोठे खजूरा रोड की ओर आ रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और आरोपी को कार समेत दबोच लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 50 पेटियां शराब बरामद की गईं। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पहले भी नशा व शराब तस्करी के मामलों में कई बार जेल जा चुका है। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर निकलते ही उसने दोबारा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। आरोपी खेतीबाड़ी और रेत-बजरी के कारोबार की आड़ में शराब की सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क व सप्लाई चेन की गहन जांच की जा रही है।
#Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #LiquorSmuggler #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:28 IST
कार में 50 पेटी शराब: चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर बेचता था, जगरांव पुलिस ने ऐसे पकड़ा शातिर तस्कर #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #LiquorSmuggler #VaranasiLiveNews
