Bihar: शराब माफियाओं का आतंक, अवैध शराब पर कार्रवाई को पहुंची LTF टीम पर हमला, पुलिस वाहन तोड़ा
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदचौर मथुरापुर गांव में शराब माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची लिकर टास्क फोर्स (एलटीएफ) की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इलाके में अवैध शराब के भंडारण और कारोबार की सूचना मिलने के बाद एलटीएफ की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। पुलिस टीम अभी स्थिति का जायजा ले ही रही थी कि पहले से घात लगाए बैठे दर्जनों शराब माफियाओं ने एकजुट होकर पुलिस वाहन पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने वाहन में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना गांव के सरपंच और वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में हुई। इसके बावजूद शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिस टीम पर हमला करने से भी परहेज नहीं किया। इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली और शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पढ़ें:यौन शोषण का आरोपी फिर मांग रहा दो लाख रुपये, मुजफ्फरपुर में इंसाफ के लिए भटकती रही पीड़िता घटना के बाद उजियारपुर थाना में अज्ञात शराब माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
#CityStates #Crime #Bihar #Darbhanga #SamastipurNews #BiharNews #DarbhangaNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 13:53 IST
Bihar: शराब माफियाओं का आतंक, अवैध शराब पर कार्रवाई को पहुंची LTF टीम पर हमला, पुलिस वाहन तोड़ा #CityStates #Crime #Bihar #Darbhanga #SamastipurNews #BiharNews #DarbhangaNews #VaranasiLiveNews
