Hamirpur (Himachal) News: संतोषी माता मंदिर में लिफ्ट का काम शुरू, जल्द मिलेगी सुविधा
विकास की बातमंदिर के विकास कार्यों पर खर्च होगा पौने दो करोड़ रुपये का बजट दो जिलों के संगम स्थल लदरौर में स्थित है संतोषी माता का मंदिर संवाद न्यूज एजेंसीलदरौर (हमीरपुर)। दो जिलों के संगम लदरौर में स्थित संतोषी माता मंदिर जल्द ही श्रद्धालुओं को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। मंदिर में सुविधाओं के विस्तार के चलते लिफ्ट का कार्य शुरू हो गया है। लिफ्ट लगने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में आसानी होगी। मंदिर में पौने दो करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसमें मंदिर परिसर में लिफ्ट लगाने का कार्य भी प्रस्तावित है। लिफ्ट लगने से श्रद्धालुओं को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी। वहीं, बुजुर्ग श्रद्धालुओं को सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। परिसर में लिफ्ट के साथ जूता घर और नए शौचालय का भी कार्य करवाया जा रहा है। संतोषी माता मंदिर पांचवीं मंजिल पर स्थित है। मूर्ति पांचवीं मंजिल पर होने के कारण बुजुर्ग, दिव्यांग और बच्चों को सीढ़ियां चढ़ने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में श्रद्धालु लंबे समय से मंदिर कमेटी से मंदिर में लिफ्ट लगाने की मांग कर रहे थे ताकि श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी की ओर से लिफ्ट लगाने का कार्य करवाया जा रहा है। मंदिर में लगाई जाने वाली लिफ्ट 24 घंटे चलेगी।कोटमंदिर परिसर में में पौने दो करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसमें मंदिर परिसर में लिफ्ट लगाने का कार्य भी करवाया जा रहा है। लिफ्ट लगने से श्रद्धालुओं को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी। -बलवंत सिंह,प्रधान, संतोषी माता मंदिर, लदरौर
#LiftWorkBeginsAtSantoshiMataTemple #FacilityToBeAvailableSoon #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 17:32 IST
Hamirpur (Himachal) News: संतोषी माता मंदिर में लिफ्ट का काम शुरू, जल्द मिलेगी सुविधा #LiftWorkBeginsAtSantoshiMataTemple #FacilityToBeAvailableSoon #VaranasiLiveNews
