Chamba News: सुई-धागे से संवरी जिंदगी, सलूणी की मीरा देवी बनीं प्रेरणास्रोत

चंबा। सलूणी की मीरा देवी ने यह साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अगर इरादे मजबूत हों तो आत्मनिर्भरता की राह बनाई जा सकती है। गरीबी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच मीरा देवी ने सिलाई-कढ़ाई को अपना सहारा बनाया और आज वह कई महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं। शुरुआत में घर-घर सिलाई का काम करते हुए उन्होंने अपने हुनर को निखारा। धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई और उनकी पहचान एक कुशल दर्जी के रूप में बनने लगी। आज मीरा देवी न केवल अपने परिवार का सहारा हैं बल्कि आसपास की महिलाओं को भी सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही हैं। मीरा देवी का कहना है कि सिर्फ डिग्री ही नहीं, हुनर, मेहनत और आत्मविश्वास ही असली ताकत होते हैं। वह अन्य महिलाओं को भी जागरूक कर रही है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 23:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सुई-धागे से संवरी जिंदगी, सलूणी की मीरा देवी बनीं प्रेरणास्रोत #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews