Panipat News: चिट्ठी लिख दी किशोरी जू के नाम...भजन पर झूमे श्रद्धालु

पानीपत। मॉडल टाउन स्थित भाटिया काॅलाेनी के गणेश मंदिर में नए साल पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला मंडली ने कीर्तन किया। इस दौरान अंखिया च श्याम वसा लिया है., तैनूं रोज बुलावांगे, शुद्ध बुद्ध भूल अपनी, राधे-राधे गावांगे, चिट्ठी लिख दी किशोरी जू के नाम, बसा लो मुझे बरसाना., आज हम नाचेंगे श्याम के दरबार भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।इस अवसर पर प्रधान बलदेव गांधी और महासचिव हरीश बंसल ने बताया कि नववर्ष पर मंदिर को फूलों और पारंपरिक अलंकरण से सजाया था। श्रद्धालु ठाकुर जी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु उत्साहित नजर आए। हरि संकीर्तन की अविरल धारा बही और भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। इस मौके पर अशोक गुंबर, सतीश फुटेला, नरेश बिट्टू, हेमंत शर्मा, ममता, हेमा, सुदेश बंसल व शकुंतला उपस्थित रही।

#LetterWrittenInTheNameOfKishoreJu...DevoteesDanceOnBhajan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: चिट्ठी लिख दी किशोरी जू के नाम...भजन पर झूमे श्रद्धालु #LetterWrittenInTheNameOfKishoreJu...DevoteesDanceOnBhajan #VaranasiLiveNews