Raebareli News: स्थापना दिवस कार्यक्रम में अच्छी शिक्षा की दी गई सीख
रायबरेली। केंद्रीय विद्यालय में संगठन का 62 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ पुरातन छात्रों को भी आमंत्रित किया था। विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम पाली के कार्यक्रम में 1991 बैच के पुरा छात्र एवं मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर संजीव जायसवाल ने व द्वितीय पाली के कार्यक्रम में 1990 बैच के पुरा छात्र मशहूर नेत्र सर्जन डॉ. शैलजा सिंह एवं आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ओंकार सिंह ने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना के उद्देश्यों, लक्ष्यों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने शपथ भी ली। कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के चार सदन के छात्रों ने स्थापना दिवस के थीम पर रंगोली बनाई थी। इसमें अशोक सदन ने प्रथम, टैगोर सदन ने द्वितीय तथा रमन एवं सुभाष सदन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर उप-प्राचार्य राजेश त्रिपाठी, रमेश चंद्र दुबे, प्रधानाध्यापक आरबी शर्मा व कमलेश कुमार मौजूद रहे। संवाद
#LessonsOnGoodEducationWereGivenInTheFoundationDayProgram #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:37 IST
Raebareli News: स्थापना दिवस कार्यक्रम में अच्छी शिक्षा की दी गई सीख #LessonsOnGoodEducationWereGivenInTheFoundationDayProgram #VaranasiLiveNews
