Prayagraj : दहशत का पर्याय बना तेंदुआ घर में घुसा, बाहर से दरवाजा किया गया बंद, नौ घंटे बाद पकड़ा गया
गंगापार के झूंसी और हनुमानगंज में तकरीबन छह माह से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ बृहस्पतिवार की सुबह झूंसी के छिबैयां गांव के शेखर सिंह के मकान में दाखिल हो गया। इसके पहले तालाब की ओर से होकर आए तेंदुए ने गांव के 35 वर्षीय मनोज भारतीय एवं 25 वर्षीय सूर्य प्रताप पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था। दोनों को गांव के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। अचानक घर में तेंदुए के दाखिल होने से शेखर सिंह के परिवार के साथ ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह कमरे के भीतर मौजूद महिलाओं और बच्चों की जान बचाई जा सकी। बगल वाले कमरे के छोटे से जंगले को तोड़कर दो बच्चों और गर्भवती महिला को भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर झूंसी पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम और पीएएसी मौके पर पहुंची थी। देखते ही देखते मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। नौ से दस घंटे के बाद शाम को सात बजे के आसपास कानपुर से आई वन विभाग की ट्रेंकुलाइजर टीम ने कमरे में छिपे तेंदुए को बेहोश करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। इस दौरान गांव की बस्ती को पुलिस और पीएसी ने चारों-तरफ से रस्सी से बैरिकेटिंग कर घेर रखा था। ग्रामीणों को भी उधर जाने नहीं दिया गया।
#CityStates #Prayagraj #PrayagrajLeopardRescue #LeopardCaughtInVillage #WildlifeRescueOperation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 12:00 IST
Prayagraj : दहशत का पर्याय बना तेंदुआ घर में घुसा, बाहर से दरवाजा किया गया बंद, नौ घंटे बाद पकड़ा गया #CityStates #Prayagraj #PrayagrajLeopardRescue #LeopardCaughtInVillage #WildlifeRescueOperation #VaranasiLiveNews
