Chamba News: वन विभाग की टीम ने पकड़ा तेंदुआ, भेड़-बकरियों को उतारा था मौत के घाट

चंबा जिले की पल्यूर पंचायत में चार भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतारने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया है। तेंदुआ पिछले कुछ दिन से बार-बार रिहायसी इलाके में घुस रहा था। इसके चलते ग्रामीण काफी सहमे हुए थे। हालांकि तेंदुए ने अभी तक किसी भी इंसान पर हमला नहीं किया था लेकिन पशुशाला में घुसकर तेंदुआ चार भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार चुका था। इसके बाद बार-बार उसकी दस्तक होने से ग्रामीणों को अपने बच्चों की चिंता सता रही थी। इसके चलते ग्रामीण वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे थे। शुक्रवार रात को वन विभाग की टीम ने गांव में दो पिंजरे तेंदुए को पकड़ने के लिए लगा दिए। इसके साथ ही रात भर विभागीय टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए पंचायत के आसपास गश्त करती रही लेकिन रात को तेंदुआ वहां नहीं पहुंचा। शनिवार को सुबह के समय जैसे ही तेंदुए ने पंचायत में अपनी दस्तक दी तो विभागीय टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे दबोच लिया। फिलहाल तेंदुए को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय में रखा गया है। 24 घंटे की देखभाल के बाद उसे छोड़ने का निर्णय किया जाएगा। वनमंडल अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि पल्यूर में बार-बार दिखाई देने वाले तेंदुए को पकड़ लिया गया है। अब उच्चाधिकारी से चर्चा करके उसे छोड़ने का फैसला लिया जाएगा।

#CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Shimla #Leopard #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: वन विभाग की टीम ने पकड़ा तेंदुआ, भेड़-बकरियों को उतारा था मौत के घाट #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Shimla #Leopard #VaranasiLiveNews