UK: घर के आंगन में महिला पर झपटा तेंदुआ, आंगन से तीन खेत नीचे फेंका; पंजा साड़ी में फंसने से बच गई जान

चंपावत जिले केलोहाघाट में वन्यजीवों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल के दिनों में अलग-अलग घटनाओं में तेंदुए के हमले में दो लोगों की मौत के बाद वन विभाग ने पिंजरे लगाकर दो तेंदुओं को पकड़ा भी है। बावजूद इसके तेंदुओं की सक्रियता कम नहीं हो रही है। विकासखंड लोहाघाट के ठाटा गांव के प्रधान मोहित पाठक ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9:30 बजे रेनू देवी घर के आंगन में गई तो घात लगाए तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारकर आंगन से खेत में फेंक दिया। महिला आंगन से तीन खेत नीचे जा गिरी। शोर मचने पर घर के अन्य लोग बाहर आए तो तेंदुआ भाग गया। प्रधान ने रात में ही डीएम को घटना की जानकारी दी और मौके पर गए। महिला को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और क्षेत्र में गश्त शुरू की। उन्होंने बताया कि महिला की कमर और सिर में चोट लगी है। महिला के अनुसार, तेंदुए के पंजे उसकी साड़ी में फंस गए थे जिससे उसकी जान बच गई और उसके शरीर पर उसके हमले के कोई खास जख्म नहीं आए। ग्राम प्रधान ने वन विभाग से लगातार गश्त की मांग उठाई है। सूचना मिलते ही रात करीब 11 बजे वन विभाग की टीम एसडीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंची। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी गई है। - एनडी पांडेय, रेंजर वन विभाग, लोहाघाट घायल महिला का इलाज डाॅ. अमान अंसारी ने किया। प्राथमिक इलाज के बाद रविवार शाम को महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल महिला की स्थिति ठीक है। - डाॅ. विराज राठी, चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला अस्पताल लोहाघाट बाराकोट ब्लाॅक में भी ग्रामीणों में भय, बकरियां मारीं, महिलाओं का पीछा किया बाराकोट ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तेंदुए की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। ग्राम पंचायत च्यूरानी, धरगड़ा, बसान और जमरेड़ी में तेंदुए की दहशत से ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह बोहरा ने बताया कि बसान और जमरेड़ी तोक में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे घर के पास चर रहीं दो बकरियों को तेंदुए ने मार डाला। वन रेंजर आरके जोशी ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चार पिंजरे लगाए गए हैं। साथ ही 10 कैमरा ट्रैप और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। ग्राम पंचायत सुई पऊ के छमनियां तोक के ग्रामीण महेश चंद्र, भुवन ओली, संजय चतुर्वेदी और लीलाधर चतुर्वेदी ने तेंदुुए के भय से घरों के आसपास उगी झाड़ियों का कटान किया। डोबा भागू गांव के जगदीश तिवारी ने बताया कि शाम करीब चार बजे पूर्व ग्राम प्रधान हेमा तिवारी और मीना तिवारी डेटाक नामक स्थान पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं। तभी तेंदुए ने उनका पीछा किया। पास में काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण बलदेव तिवारी, दीपक तिवारी, हरिदत्त तिवारी, मदन जोशी, हरीश राम और नरेश कुमार ने वन विभाग से लगातार गश्त करने और पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। तेंदुए के हमले में क्षेत्र में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें लोहाघाट के मंगोली और बाराकोट के धरगड़ा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। इसके बाद विभाग ने दो तेंदुओं को पकड़कर रेस्क्यू किया था। फिलहाल लोहाघाट में तेंदुए की दहशत कम होने की नाम नहीं ले रही है। तेंदुए की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है।

#CityStates #Champawat #UttarakhandLeopardAttackNews #ChampawatLeopardAttackNews #UkNews #Leopard #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UK: घर के आंगन में महिला पर झपटा तेंदुआ, आंगन से तीन खेत नीचे फेंका; पंजा साड़ी में फंसने से बच गई जान #CityStates #Champawat #UttarakhandLeopardAttackNews #ChampawatLeopardAttackNews #UkNews #Leopard #VaranasiLiveNews