Kamini Kaushal: परिवार ने किया कामिनी कौशल का अंतिम संस्कार, वीडियो देख यूजर्स ने पूछा सवाल
कामिनी कौशल हिंदी सिनेमा की सबसे जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक थीं। शुक्रवार को 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज यानी शनिवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार हो गया। लेकिन अंतिम संस्कार से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यूजर्स कुछ नाराज दिखे। आखिर ऐसा क्या हुआ, अंतिम संस्कार में जानिए। परिवार ने दी अंतिम विदाई कामिनी कौशल का अंतिम संस्कार 15 नवंबर 2025 यानी आज मुंबई के डॉ. मोसेस रोड के वर्ली शमशान घाट में 10.30 बजे हुआ। उनके अंतिम दर्शन के लिए पूरा परिवार साथ नजर आया। साथ ही कामिनी कौशल के पेट डॉग्स काे भी उनके अंतिम दर्शन परिवार वालों ने कराए। उनका अंतिम संस्कार विद्युत (इलेक्ट्रिक) शवदाह में किया गया है। वायरल वीडियो देखकर यूजर्स ने किए सवाल सोशल मीडिया पर कामिनी कौशन के अंतिम संस्कार से जुड़े कुछ वीडियो मौजूद हैं। जिन्हें देखकर यूजर्स एक बड़ा सवाल कर दिया। बताते चलें कि वीडियो में कामिनी कौशल के परिवार से जुड़े सदस्य अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे थे, एक-दूसरे के गले भी मिल रहे थे। इस पर कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि ये लोग मुस्कुरा क्यों रहे हैं एक यूजर ने लिखा, ऐसे वक्त पर हंसी आ रही है इन्हें। इसी तरह के कमेंट्स कई यूजर्स ने किए हैं। लोगों को हैरानी हो रही है कि अपने प्रियजन के निधन पर कोई मुस्कुरा कैसे सकता है। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
#Bollywood #Entertainment #National #KaminiKaushal #KaminiKaushalLastRites #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:54 IST
Kamini Kaushal: परिवार ने किया कामिनी कौशल का अंतिम संस्कार, वीडियो देख यूजर्स ने पूछा सवाल #Bollywood #Entertainment #National #KaminiKaushal #KaminiKaushalLastRites #VaranasiLiveNews
