Kullu News: युवाओं से सीखे राफ्टिंग के गुर
कुुल्लू। पिरड़ी में प्रशिक्षण शिविर के दौरान मंगलवार को युवाओं को राफ्टिंग के गुर सिखाए गए। युवाओं को ब्यास की जलधारा में राफ्टिंग की बारीकियों के बारे में बताया गया। यहां पर देशभर के 50 युवाओं को राफ्टिंग का एडवांस कोर्स करवाया जा रहा है। गौर रहे कि राफ्टिंग सेंटर पिरड़ी देश का एकमात्र केंद्र है, जहां पर युवाओं को राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। राफ्टिंग केंद्र पिरड़ी के अनुदेशक गिमनर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण हासिल करने वाले युवाओं को आपदा से निपटने और राफ्टिंग के बारे में बताया जा रहा है। संवाद
#LearnRaftingSkillsFromTheYouth #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 16:28 IST
Kullu News: युवाओं से सीखे राफ्टिंग के गुर #LearnRaftingSkillsFromTheYouth #VaranasiLiveNews
