Jabalpur News: आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पर हाईकोर्ट सख्त, स्टेट बार काउंसिल सचिव की नियुक्ति रद्द
नियम विरुद्ध तरीके से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर लोअर डिवीजन क्लर्क को स्टेट बार काउंसिल का सचिव बनाये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ ने बिना योग्यता और चयन प्रक्रिया के बिना सचिव पद पर नियुक्ति को असंवैधानिक करार दिया है। युगलपीठ ने सचिव को पद से हटाने के आदेश जारी किये हैं। स्टेट बार काउंसिल सदस्य शैलेंद्र वर्मा, अहादुल्ला उस्मानी सहित अन्य पांच की तरफ से दायर की गई। याचिका में कहा गया था कि लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर पदस्थ गीता शुक्ला को नियम विरूद्ध तरीके से प्रमोशन देकर स्टेट बार काउंसिल ने 31 जनवरी 2022 को सहायक सचिव के पद पर पदोन्नत किया। योग्यता नहीं होने के बावजूद भी उन्हें 6 पदों का प्रमोशन देकर सहायक सचिव बनाया गया था। इसके बाद 9 जुलाई 2024 को उन्हें सचिव बना दिया गया। स्टेट बार काउंसलिंग ने साल 2019 में सहायक सचिव पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। उक्त परीक्षा में गीता शुक्ला भी शामिल हुई थी और उन्हें सिर्फ पांच अंक प्राप्त हुए थे और उनकी रैंकिंग 12 थी। पांच साल के अधिवक्ता का अनुभव नहीं होने के बावजूद भी वह परीक्षा में शामिल हुई थी। युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि सचिव महत्वपूर्ण पद है और इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्यताएं और नियमों निर्धारित है। नियुक्ति से पहले उन्हें पूरा करना अनिवार्य है। स्टेट बार काउंसिल ने गीता शुक्ला को सहायक सचिव और सचिव के पद पर नियुक्त कर अधिवक्ता अधिनियम, 1961, विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया है। ये भी पढ़ें-Bhopal Metro:2009 में देखा था सपना, 16 साल बाद साकार हुआ, राजधानी को फास्ट और स्मार्ट परिवहन की सौगात आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए एग्जीक्यूटिव कमेटी की कोई सिफारिश नहीं की थी। चेयरमैन ने अपनी मर्ज़ी से एक्टिंग सेक्रेटरी के तौर पर अपॉइंट किया था और फिर जनरल बॉडी ने उन्हें असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया। इसके बाद उन्हें बिना ज़रूरी क्वालिफिकेशन और सिलेक्शन प्रोसेस से सचिव नियुक्त कर दिया। युगलपीठ ने गीता शुक्ला को असिस्टेंट सेक्रेटरी तथा सेक्रेटरी के पद की नियुक्ति को रद्द दिया। मध्य प्रदेश की स्टेट बार काउंसिल नियमों और तय योग्यताओं के अनुसार स्टेट बार काउंसिल के सेक्रेटरी व असिस्टेंट सेक्रेटरी पद पर दो महीने के अंदर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगी।
#CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #HighCourtOrder #StateBarCouncil #OutOfTurnPromotion #SecretaryAppointmentCancelled #AdvocatesAct #GeetaShukla #UnconstitutionalAppointment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 22:45 IST
Jabalpur News: आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पर हाईकोर्ट सख्त, स्टेट बार काउंसिल सचिव की नियुक्ति रद्द #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #HighCourtOrder #StateBarCouncil #OutOfTurnPromotion #SecretaryAppointmentCancelled #AdvocatesAct #GeetaShukla #UnconstitutionalAppointment #VaranasiLiveNews
