Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का विशेष संयोग, इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
Ganesh Chaturthi 2025: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर 'गणेश चतुर्थी' मनाई जाती है। इस वर्ष 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी है। इस दिन देशभर में भगवान गणेश की भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है। साथ ही भक्तजन घरों और मंदिरों में भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित करते हैं और आगामी दस दिनों तक प्रभु की विधि-विधान से उपासना करते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बना हुआ है, जो पर्व की महत्ता कई गुना बढ़ा रहा है। ज्योतिषियों के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि , रवि योग और इंद्र-ब्रह्म योग बना हुआ है। इसके अलावा कर्क में ग्रहों के राजकुमार बुध और विलासिता के कारक शुक्र के होने से लक्ष्मी नारायण योग बना हुआ है। वहीं इस तिथि पर बुधवार का महासंयोग होने से यह दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद कल्याणकारी साबित हो सकता है। इन जातकों को व्यापार में मनचाहा लाभ मिल सकता है। आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं। Ganesh Chaturthi 2025:गणेशजी की पूजा में वास्तु से जुड़े हुए इन नियमों का रखें ध्यान, बप्पा होंगे प्रसन्न
#Predictions #National #LaxmiNarayanYogOnGaneshChaturthi2025 #LaxmiNarayanYog2025 #GaneshChaturthi2025 #GaneshChaturthi2025Date #GaneshChaturthi2025ShubhYog #GaneshChaturthi2025LuckyRashifal #GaneshChaturthiLuckyRashiyan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 14:52 IST
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का विशेष संयोग, इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम #Predictions #National #LaxmiNarayanYogOnGaneshChaturthi2025 #LaxmiNarayanYog2025 #GaneshChaturthi2025 #GaneshChaturthi2025Date #GaneshChaturthi2025ShubhYog #GaneshChaturthi2025LuckyRashifal #GaneshChaturthiLuckyRashiyan #VaranasiLiveNews
