अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष व सचिव पद पर घमासान, मतदान में जुटे अधिवक्ता
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए सोमवार को कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। 23 पदों पर 39 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें अध्यक्ष और सचिव पद पर सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।चुनाव को लेकर सुबह से ही कचेहरी में गहमा-गहमी शुरू हो गई थी। अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें सुरेश सिंह प्रभु, सुशील कुमार मिश्रा, देवमूरत वर्मा और रामसजीवन वर्मा शामिल हैं। वहीं, सचिव पद के लिए पांच प्रत्याशी विजय प्रकाश त्रिपाठी, शिवशंकर उपाध्याय, शशिकांत पांडेय, मानसिंह और दीपक द्विवेदी मैदान में है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए भी छह उम्मीदवार आशीष तिवारी, अनुराग चंदेल, कृष्ण कुमार मिश्र, रामप्रकाश मिश्र, मुकेश चतुर्वेदी व कामता रैकवार चुनावी समर में है। सुबह दस बजे से मदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव अधिकारी चंद्रपाल पाल के अनुसार, इस बार अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 534 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले मतदाताओं की संख्या 578 थी, लेकिन राजापुर व मानिकपुर के मतदाताओं की संख्या कम होने से यह संख्या घटकर 534 रह गई है। ये मतदाता विभिन्न पदों पर वोट डालेंगे।
#CityStates #Kanpur #Chitrakoot #ChitrakootNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:16 IST
अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष व सचिव पद पर घमासान, मतदान में जुटे अधिवक्ता #CityStates #Kanpur #Chitrakoot #ChitrakootNews #UpNews #VaranasiLiveNews
