Delhi News: पुलिसकर्मियों के सुझावों के लिए लॉच की ईमेल आईडी

नई दिल्ली। बेहतर पुलिसिंग के लिए दिल्ली पुलिस के सभी रेंक के पुलिसकर्मी अब अपने विचार और सुझाव दे सकेंगे। इसके लिए दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त (सीपी) ने सभी के लिए ईमेल आईडी cpsecretariatinnovation@gmail.com लॉन्च की है। दिल्ली सीपी सतीश गोलचा की ओर से टीपी मैसेज जारी कर पुलिसकर्मियों से सुझाव मांगे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय से जूनियर व सीनियर पुलिसकर्मियों व अधिकारियों से सुझाव मांगा जा रहा है। पुलिसकर्मी जहां तकनीकी सुधार, नई प्रक्रियाओं और नवाचार से जुड़ी सलाह भी भेज सकते हैं। पुलिस आयुक्त के ओएसडी विजय कुमार की ओर से जारी टीपी आदेश के मुताबिक, सुझाव कॉन्सेप्ट नोट के रूप में भेजने होंगे, जिसमें चार बातें साफ-साफ लिखी जानी चाहिए, मौजूदा स्थिति, सामने आने वाली चुनौतियां, उसका समाधान और उससे होने वाले फायदे। यह सुझाव 20 सितंबर 2025 तक भेजे जा सकते हैं। ब्यूरो

#LaunchEmailIDForSuggestionsFromPolicePersonnel #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: पुलिसकर्मियों के सुझावों के लिए लॉच की ईमेल आईडी #LaunchEmailIDForSuggestionsFromPolicePersonnel #VaranasiLiveNews