Pongal 2026 Rangoli Design: पोंगल के खास रंगोली डिजाइन आइडिया, मानो आंगन में उतर आई हो परंपरा

Pongal Rangoli Design ideas: इस वर्ष पोंगल 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। पोंगल पर घर और धरती को सजाकर धन्यवाद कहने की परंपरा है। पोंगल पर घर के आंगन, द्वार और मंदिर को रंगोली के जरिए सजाया जाता है। रंगोली सजावट का पारंपरिक तरीका है, जोसंस्कृति, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। दक्षिण भारत में आंगन के सामने बनाई जाने वाली रंगोली को कोलम कहा जाता है, जो कि सुबह की पहली प्रार्थना मानी जाती है। यही कारण है कि डिजिटल दौर में भी जमीन पर रंग बिरंगी रेखाएं खींचकर रंगोली से सजावट की जाती है। रंगोली में वक्त के साथ कई बदलाव देखने को मिले। साल 2026 के पोंगल रंगोली डिजाइन में भी कुछ नयापन आ गया है। इस साल भारी भरकम पैटर्न की जगह मिनिमल, साॅफ्ट और प्रकृति से प्रेरित डिजाइन ट्रेंड में हैं।चावल के आटे से बनी सादी सफेद कोलम में हल्के पीले, हरे और मिट्टी जैसे रंग मिलाकर लोग घर के द्वार को शुभता से भर रहे हैं। सूर्य, गन्ना, मटका, कमल और ज्यामितीय आकृतियां, ये सभी पोंगल की आत्मा को दर्शाते हैं। अगर आप भी पोंगल पर रंगोली या कोलम से घर के आंगन को सजाना चाहती हैं तो यहां इस वर्ष पोंगल रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन के कुछ आइडिया बताए जा रहे हैं।

#Lifestyle #National #Pongal2026 #RangoliDesign #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pongal 2026 Rangoli Design: पोंगल के खास रंगोली डिजाइन आइडिया, मानो आंगन में उतर आई हो परंपरा #Lifestyle #National #Pongal2026 #RangoliDesign #VaranasiLiveNews