Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फ के बीच नया साल, मैदान में कोहरे की चुनौती; ध्यान में रखकर बनाएं यात्रा योजना

मौसम विभाग के ताजा अनुमानों के मुताबिक नए साल के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग रंग देखने को मिलेगा। पहाड़ों में बर्फबारी का रोमांच, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरे की चुनौती, जबकि दक्षिण और तटीय क्षेत्रों में सुहावना मौसम सैलानियों को अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनने का अवसर दे रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि सही योजना और मौसम चेतावनियों का पालन कर नए साल की यात्रा न सिर्फ यादगार, बल्कि सुरक्षित भी बनाई जा सकती है। नए साल के मौके पर बर्फबारी का आनंद लेने के इच्छुक सैलानियों के लिए उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के कई पर्यटन स्थल खास आकर्षण बने हुए हैं। औली, चमोली और उत्तरकाशी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर पर्यटकों को लुभा रही है। हिमाचल प्रदेश में मनाली, सोलांग घाटी, कुफरी और नारकंडा से लेकर कश्मीर घाटी में गुलमर्ग में सर्द हवाओं के साथ बर्फबारी का अनुभव नए साल के उत्साह को दोगुना कर सकता है। यहांं बर्फ के बीच स्कीइंग और प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया जा सकता है। ये भी पढ़ें:Delhi:आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 30 और 31 दिसंबर को बारिश के आसार, जानें नए साल में कैसा रहेगा मौसम यात्रा के दौरान यह जरूरी सामान साथ रखें सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द की दवाइयां। व्यक्तिगत नियमित दवाइयों का पूरा कोर्स। प्राथमिक उपचार किट और दर्द निवारक बाम। पर्याप्त गर्म कपड़े, दस्ताने और टोपी। मोबाइल चार्जर, पावर बैंक व जरूरी संपर्क नंबर। ठंड से राहत चाहिए तो दक्षिण और गोवा बेहतर विकल्प पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार जो लोग तेज ठंड से बचते हुए नए साल का आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए दक्षिण भारत और गोवा जैसे तटीय इलाके अनुकूल हैं। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में मौसम हल्का गर्म और आरामदायक बना हुआ है। गोवा में मौसम बड़ी बाधा नहीं बन रहा। यहां न घना कोहरा है और न ही कड़ाके की ठंड। ये भी पढ़ें:Weather: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कई जगह पारा 5 डिग्री से नीचे; शीतलहर ने बढ़ाईं मुश्किलें समुद्री क्षेत्रों में घूमने वालों के लिए सावधानी मौसम विभाग के अनुसार हालांकि तटीय और द्वीपीय क्षेत्रों में मौसम अपेक्षाकृत सुहावना है, लेकिन समुद्री गतिविधियों को लेकर सतर्कता जरूरी बताई गई है। कुछ इलाकों में तेज हवाओं और अचानक मौसम बदलने की संभावना के चलते पर्यटकों को स्थानीय प्रशासन और लाइफगार्ड की सलाह मानने की जरूरत है। समुद्र में जाने से पहले हालिया मौसम सूचना लेना सुरक्षित यात्रा के लिए अहम माना जा रहा है। अन्य वीडियो

#IndiaNews #International #NewYearWeather #31DecWeather #WeatherNews #WeatherWinterUpdate #WeatherForecastHindi #WinterNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 06:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फ के बीच नया साल, मैदान में कोहरे की चुनौती; ध्यान में रखकर बनाएं यात्रा योजना #IndiaNews #International #NewYearWeather #31DecWeather #WeatherNews #WeatherWinterUpdate #WeatherForecastHindi #WinterNews #VaranasiLiveNews