Greater Noida: आखिरी तारीख बीत गई, पर नहीं बन पाई साढ़े तीन लाख छात्रों की अपार आईडी

आखिरी तारीख बीत जाने के बाद भी जिले में साढ़े तीन लाख से ज्यादा छात्रों की अपार आईडी नहीं बन पाई है। चारों ब्लॉक के कई स्कूल के एक भी छात्र की अपार आईडी नहीं बनी है।। विभाग भी स्कूलों की नोटिस भेजकर अपनी जिम्मेदारी निभा दी है। हाल ही में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 450 निजी स्कूलों को मान्यता समाप्त करने की चेतावनी देकर इस मामले में जवाब मांगा था। निजी स्कूलों के प्रबंधकों का आरोप है कि अपार आईडी का काम देख रहे डीसी की ओर से सही जानकारी नहीं दी गई। यदि समय से जानकारी दी जाती तो अब तक सभी छात्रों की अपार आईडी बन चुकी होती। प्राइवेट स्कूल संचालक सभी कार्य सबसे पहले करते हैं। अपार आईडी के लिए ऑनलाइन मीटिंग की गई। उसमें भी कई स्कूलों के लोग जुड़ ही नहीं पाए। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी स्कूलों के करीब 85 प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी बन चुकी है। सबसे अधिक निजी स्कूलों के छात्रों की अपार आईडी नहीं बन पाई है। सरकारी स्कूलों के छात्रों की 5 फरवरी अपार आईडी बनवाई जानी थी। निजी स्कूलों के छात्रों के लिए कोई समय सीमा नहीं थी।

#CityStates #Noida #GreaterNoidaHindiNews #GreaterNoidaLatestNews #GautamBuddhaNagarNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 11:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Greater Noida: आखिरी तारीख बीत गई, पर नहीं बन पाई साढ़े तीन लाख छात्रों की अपार आईडी #CityStates #Noida #GreaterNoidaHindiNews #GreaterNoidaLatestNews #GautamBuddhaNagarNewsToday #VaranasiLiveNews