Prayagraj : शहर पश्चिमी से महंगी झूंसी, फाफामऊ और नैनी की जमीन, 40 फीसदी तक हुई बढ़ोतरी

जिले में तीन साल बाद नया सर्किल रेट लागू किया जा चुका है। आमतौर पर शहरी क्षेत्र की जमीन अधिक महंगी होती है लेकिन शहर पश्चिमी के बाहरी इलाकों के साथ भीतरी मोहल्लों का सर्किल रेट झूंसी, नैनी व फाफामऊ के विस्तारित क्षेत्रों से कम है। दरअसल, गंगापार व यमुनापार के कई इलाकों को नगर निगम के सीमा क्षेत्र में शामिल किए जाने के बाद विस्तारित क्षेत्र के सर्किल रेट में इस बार 40 फीसदी तक की बड़ी बढ़ोतरी की गई है जबकि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच से 15 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि इस बात का साफ संकेत है कि शहरी क्षेत्र से लगीं फूलपुर, सोरांव व नैनी तहसील में जमीन की मांग तेजी से बढ़ी है। यमुनापार में करछना तहसील के मुख्य मार्गों को 33 सेगमेंट में बांटा गया है। सबसे महंगे सेगमेंट के तहत मिर्जापुर रोड भाग-1 यमुना नदी पुराना पुल से अरैल चौकी तक आकृषक भूमि की दर 30 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। इस सेगमेंट में महोवा पूर्वी, जहांगीराबाद, माधोपुर और पूरा फतेह मोहम्मद क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, फूलपुर तहसील में मुख्य मार्गों को 38 सेगमेंट में विभाजित किया गया है और सबसे महंगे सेगमेंट में आकृषक भूमि की दर 32 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है। जीटी रोड शास्त्री पुल के पूर्वी छोर से त्रिवेणीपुरम विकास प्राधिकरण के मुख्य गेट तक निर्धारित इस सेगमेंट में झूंसी कोहना, चकहरिहरवन और कटका को शामिल किया गया है।

#CityStates #Prayagraj #PrayagrajCircuilRate #CircuilRate #PrayagrajNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : शहर पश्चिमी से महंगी झूंसी, फाफामऊ और नैनी की जमीन, 40 फीसदी तक हुई बढ़ोतरी #CityStates #Prayagraj #PrayagrajCircuilRate #CircuilRate #PrayagrajNews #VaranasiLiveNews