Kotputli-Behror News: तारबंदी से भड़की खूनी लड़ाई! विराटनगर हिंसा मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है। बंदमुजफ्फरपुर गांव में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, परिवादी प्रहलाद मीणा ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी खातेदारी जमीन खसरा नंबर 139 पर फसल को गायों और जंगली जानवरों से बचाने के लिए तारबंदी की गई थी। इसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसी पक्ष ने 50 से 60 लोगों को इकट्ठा किया और हथियारों के साथ उनकी जमीन में घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया और बंदूकों से फायरिंग भी की। फायरिंग के दौरान दो से तीन गोलियां परिवादी के कान के पास से निकलीं, जिनके निशान सिर और कमर के पास पाए गए। आरोपियों ने परिवादी, उनके परिवार के सदस्यों और महिलाओं के साथ मारपीट की, गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। ये भी पढ़ें:Rajasthan:एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में फिर संकट, ICU में पानी भरने से 14 मरीजों को किया शिफ्ट; ये रही राहत की बात घटना के समय जब परिवादी के रिश्तेदार बोलेरो गाड़ी से मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने उस गाड़ी पर भी हमला कर दिया, तोड़फोड़ की और उसे जलाने की कोशिश की। इसके अलावा दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई। आरोप है कि हमलावर कई बड़ी गाड़ियों और दर्जनों मोटरसाइकिलों के साथ हथियार लहराते हुए पूरे परिवार को खत्म करने की खुली धमकियां देते रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और लगातार निगरानी की जा रही है।
#CityStates #Crime #Kotputli-behror #Rajasthan #KotputliBehror #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 20:25 IST
Kotputli-Behror News: तारबंदी से भड़की खूनी लड़ाई! विराटनगर हिंसा मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Crime #Kotputli-behror #Rajasthan #KotputliBehror #VaranasiLiveNews
