Prayagraj : माघ मेला में प्रयागवाल तीर्थ पुरोहितों के लिए भूमि आवंटन 16 दिसंबर को, 15 से शुरू होगी प्रक्रिया

मेला प्राधिकरण ने माघ मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन की तिथियों का रोस्टर घोषित कर दिया है। बुधवार देर रात अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने साधु-संतों, अखाड़ों, संस्थाओं और प्रयागवाल तीर्थ पुरोहितों के लिए निर्धारित तारीखों की आधिकारिक घोषणा की। 15 दिसंबर से भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रयागवाल तीर्थ पुरोहितों के लिए 16 दिसंबर को भूमि का आवंटन किया जाएगा। अपर मेला अधिकारी की ओर से जारी रोस्टर के मुताबिक 15 दिसंबर अरैल, नागवासुकि मार्ग और हरिशचंद्र मार्ग पर भूमि आवंटन किया जाएगा। 16 को तीर्थपुरोहितों के साथ गंगोली शिवाला मार्ग, ओल्ड जीटी मार्ग, अलोपशंकरी मार्ग व तुलसी मार्ग पर भी भूमि आवंटित की जाएगी। 17 दिसंबर समयामाई मार्ग, सूरदास मार्ग, गणपति मार्ग और कबीर नगर तथा 18 को अक्षयवट मार्ग, संगम वापसी मार्ग, लाल सड़क, परेड क्षेत्र, हर्षवर्धन मार्ग, अन्नपूर्णा मार्ग और रामानुज मार्ग पर भूमि आवंटन होगा। 19 को त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, सरस्वती मार्ग, महावीर मार्ग, मोरी मार्ग, गाटा मार्ग और अन्य संस्थाओं का भूमि आवंटन निर्धारित किया गया है। 20 को समुद्र कूप मार्ग, इंटरलॉकिंग मार्ग, सेक्टर–चार, भरद्वाज मार्ग, संगम लोअर मार्ग और शास्त्री गाटा क्षेत्र की भूमि का आवंटन किया जाएगा। अपर मेला अधिकारी ने बताया कि सुविधा पर्ची भूमि आवंटन के दो दिन बाद जारी की जाएगी जिससे आवंटित स्थानों पर बसावट की प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

#CityStates #Prayagraj #MaghMelaPrayagraj2026 #PrayagrajMaghMelaKabHai #PontoonBridge #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 11, 2025, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : माघ मेला में प्रयागवाल तीर्थ पुरोहितों के लिए भूमि आवंटन 16 दिसंबर को, 15 से शुरू होगी प्रक्रिया #CityStates #Prayagraj #MaghMelaPrayagraj2026 #PrayagrajMaghMelaKabHai #PontoonBridge #VaranasiLiveNews