Lalitpur: रील से खुली दूसरी शादी की पोल, पत्नी को मायके छोड़ युवक ने कर लिया था विवाह

सोशल मीडिया के इस्तेमाल ने एक युवक की सच्चाई को उजागर कर दिया। इंस्टाग्राम पर डाली गई एक शादी की रील ने उसकी दूसरी शादी का खुलासा किया और मामला थाने तक पहुंच गया। आरोप है कि युवक ने पत्नी को मायके छोड़कर दूसरी महिला से चोरी-छिपे शादी कर ली और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया। पूरा मामला मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ौली कलां का बताया जा रहा है। पहली पत्नी ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और पिटाई के आरोप लगाए हैं। गढ़ौली कलां गांव निवासी स्वाति की शादी 4 मई 2023 को सौरभ निवासी ग्राम टीकर से हुई थी। शादी के कुछ महीने सबकुछ ठीक-ठाक रहा। स्वाति का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। स्वाति के मुताबिक उसका पति अक्सर उसकी पिटाई करता था और दूसरी शादी करने की धमकी देता था। 13 नवंबर 2025 को सौरभ उसे मायके छोड़कर यह कहकर चला गया कि वह इंदौर काम करने जा रहा है। इंदौर पहुंचने के बाद सौरभ ने अपनी दूर की रिश्तेदार रश्मि से प्रेम विवाह कर लिया। दोनों ने 27 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित बगाज माता मंदिर में शादी की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से फोन पर बातचीत चल रही थी। दूसरी शादी को छुपाने के बजाय सौरभ और रश्मि ने इंस्टाग्राम पर शादी की रील बना कर पोस्ट कर दी। यह रील स्वाति के एक रिश्तेदार ने देख ली और उसे भेज दी। वीडियो देखते ही स्वाति को सच्चाई का पता चल गया। इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। स्वाति के पिता हरगोविंद अहिरवार ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से धमकियां मिलने लगीं। उन्होंने यह भी कहा कि जब उनकी बेटी मायके में बैठी थी, तभी युवक ने दूसरी शादी कर ली। मड़ावरा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत मिली है। उन्होंने थाना बानपुर के कचनोदा चौकी प्रभारी से बात की और उसके ससुरालियों को बुलाया। बताया गया कि आरोपी पक्ष इंदौर में रह रहा है। उन्हें बुलाया गया है, वह सक्रांति तक घर आएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

#CityStates #Lalitpur #TheSecretOfTheSecondMarriageWasRevealedThr #SecondMarriageInLalitpur #LeavingTheWifeAtHerParents'HomeAndGetting #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur: रील से खुली दूसरी शादी की पोल, पत्नी को मायके छोड़ युवक ने कर लिया था विवाह #CityStates #Lalitpur #TheSecretOfTheSecondMarriageWasRevealedThr #SecondMarriageInLalitpur #LeavingTheWifeAtHerParents'HomeAndGetting #VaranasiLiveNews