ललितपुर: मध्याह्न भोजन में छात्र के रोटी मांगने पर शिक्षक ने कर दी डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
विद्यालय में बंट रहे मध्याह्न भोजन में एक छात्र ने जब रोटी मांगी तो शिक्षक ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। अभिभावकों ने इसका उलाहना जब शिक्षक को दिया तो उनसे कहा कि उसे जिला भर डला है नौकरी करने को, तुम सस्पेंड करवा दो। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक रोटी मांगने पर पचास डंडे बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो ब्लॉक बिरधा के ग्राम निवउआ के उच्च प्राथमिक विद्यालय का था। वीडियो में एक शिक्षक विद्यालय में कुर्सी पर बैठा दिख रहा है और कुछ अभिभावक उससे कुछ शिकायत कर रहे हैं। इस बीच एक अभिभावक जब एक बच्चे से पूछता है कि उसे किस कारण से मारा है। तब बच्चा कहता सुनाई दे रहा है कि उसने एक रोटी मांगी थी, इस पर शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारे और पचास डंडे मारे। वीडियो में बच्चा यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि उनको 20-20 ग्राम की रोटियां दी जा रही हैं, जबकि उनको 150 ग्राम मिलने का अधिकार है। इस बीच कुर्सी पर बैठा शिक्षक कहता है कि ठीक है..हम तो वैसे ही चाहते हैंउसे तो पूरा जिला डला है नौकरी करने को, तुम उसे सस्पेंड करवा दो। वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक सचिन जैन के द्वारा मध्याह्न भोजन वितरण के समय रोटी मांगने पर पिटाई करने और गांव सहित अभिभावकों के साथ अमर्यादित व अभद्रता करते हुए अपमानित करने की शिकायत की। बीएसए ने शिकायत और वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद इंचार्ज प्रधानाध्यापक सचिन जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उनको ब्लॉक संसाधन केंद्र बिरधा में संबद्ध कर दिया। इस पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बिरधा को सौंपी गई है। बीएसए रणवीर सिंह ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा की गई शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एबीएसए बिरधा को सौंपकर सात दिन में आख्या देने के निर्देश दिए गए हैं। अभिभावक और शिक्षक की बातचीत का वायरल वीडियो
#CityStates #Lalitpur #StudentBeatenForAskingForBread #LalitpurBsaAction #LalitpurVideoViral #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 07:50 IST
ललितपुर: मध्याह्न भोजन में छात्र के रोटी मांगने पर शिक्षक ने कर दी डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड #CityStates #Lalitpur #StudentBeatenForAskingForBread #LalitpurBsaAction #LalitpurVideoViral #VaranasiLiveNews
